दिल्ली सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं में खाली सीटों पर दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए |

दिल्ली सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं में खाली सीटों पर दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

दिल्ली सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं में खाली सीटों पर दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 5, 2022/1:24 am IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपने स्कूलों में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक आदेश में कहा, ”विद्यार्थियों को दूसरी से पांचवीं कक्षा में 11 मई से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज़ की अनुपलब्धता के कारण किसी भी दिव्यांग, अनाथ, प्रवासी या बेघर को प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा।”

आदेश में कहा गया है कि ”अगर कोई विद्यार्थी पिछले सत्रों के दौरान लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद स्कूल में दोबारा दाखिला लेना चाहता है तो उसे प्रवेश से मना नहीं किया जाना चाहिए।”

भाषा फाल्गुनी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers