दिल्ली सरकार छात्रों को और अधिक छात्रावास उपलब्ध कराएगी: समाज कल्याण मंत्री

दिल्ली सरकार छात्रों को और अधिक छात्रावास उपलब्ध कराएगी: समाज कल्याण मंत्री

दिल्ली सरकार छात्रों को और अधिक छात्रावास उपलब्ध कराएगी: समाज कल्याण मंत्री
Modified Date: January 26, 2026 / 10:36 pm IST
Published Date: January 26, 2026 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने सोमवार को कहा कि राजधानी में सामाजिक कल्याण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों के तहत सरकार ने वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए कई नए छात्रावास और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएं स्थापित करने की योजना बनाई है।

एक बयान के अनुसार, सिंह 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ जन सेवा सदन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद बोल रहे थे।

इसमें कहा गया कि मंत्री ने बावना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां उन्होंने निवासियों को शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान के निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश के संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के प्रति नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

उन्होंने संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. बी. आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इसने सभी के लिए समानता, गरिमा और अवसर सुनिश्चित किए हैं।

कल्याणकारी पहल पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने और गरीबों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को छात्रावास उपलब्ध कराएगी।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में