बारिश से राहत मिली, लेकिन दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर: रिपोर्ट

बारिश से राहत मिली, लेकिन दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर: रिपोर्ट

बारिश से राहत मिली, लेकिन दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर: रिपोर्ट
Modified Date: July 11, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: July 11, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो वर्ष के इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री कम है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई।

आईएमडी के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र ने सुबह 8.30 बजे तक 17.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच एक मिलीमीटर अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

अन्य निगरानी केंद्रों पर भी दिन में बारिश दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच पालम में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, रिज में 2.6 मिलीमीटर और आयानगर में 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता सुबह 81 प्रतिशत और शाम को 68 प्रतिशत के बीच रही।

मौसम विभाग ने शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

इस बीच, स्वतंत्र अनुसंधान संगठन ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) के एक विश्लेषण के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में औसत पीएम2.5 सांद्रता 87 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में