दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर राजधानी में प्रदूषण के लिए उनकी आलोचना की
दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर राजधानी में प्रदूषण के लिए उनकी आलोचना की
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनकी सरकार पर ‘‘11 वर्षों की उपेक्षा और आपराधिक निष्क्रियता’’ का आरोप लगाया और राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
सक्सेना ने 15 पन्नों के पत्र में, आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘‘तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए 10 महीने की भाजपा सरकार के समक्ष अनावश्यक रूप से जटिलताएं पैदा कर दी हैं, जो उनके द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के बावजूद, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने नतीजों से सबक नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘‘दिल्ली की जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुच्छ राजनीति करने और झूठ फैलाने में लगी हुई है।’’
उपराज्यपाल ने लिखा, ‘‘पिछले 11 वर्षों में आम आदमी पार्टी सरकार की निष्क्रियता ही राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है। केजरीवाल सरकार ने सिर्फ तत्कालीन पंजाब सरकार और भारत सरकार को दोषी ठहराया। उसने धूल उत्सर्जन को रोकने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है।’’
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा

Facebook



