दिल्ली: नजदीकी रिश्तेदार की हत्या कर शव नाले में फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: नजदीकी रिश्तेदार की हत्या कर शव नाले में फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: नजदीकी रिश्तेदार की हत्या कर शव नाले में फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 22, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: November 22, 2025 10:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने नजदीकी रिश्तेदार की हत्या कर शव नाले में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह मामला नत्थूपुरा निवासी योगेंद्र (26) की हत्या से जुड़ा है, जिसका शव इस महीने की शुरुआत में बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना की मदद से अपराध की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली।

पुलिस के अनुसार, छह नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी इलाके में एक नाले से अज्ञात शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त योगेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद 17 नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि उसकी मौत जानलेवा चोट के कारण हुई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

मामले की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीम बनाई गईं- एक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के लिए और दूसरी मौके पर जांच के लिए।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध सफेद कार दिखाई दी, जिसमें कुछ रजिस्ट्रेशन अंक मिटे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्ति के परिवार ने बाद में पहचान की कि यह कार योगेंद्र के रिश्तेदार अनीस पाल की है।

पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी से यह भी पता चला कि योगेंद्र के लापता होने से कुछ समय पहले अनीस ने उससे संपर्क किया था। पुलिस ने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद अनीस ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे 18 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार से हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही खून से सनी कार का सीट कवर, अपराध के समय पहने आरोपी के कपड़े और सीसीटीवी फुटेज भी मिले। पुलिस ने बताया कि इन फुटेज में आरोपी शव को फेंकते और बाद में कार धोते दिख रहा है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, पांच नवंबर की रात जब आरोपी और योगेंद्र कार में बैठे थे, तभी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर अनीस ने कथित तौर पर गाड़ी में रखे चाकू से योगेंद्र पर वार किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने कथित तौर पर योगेंद्र को निर्वस्त्र कर शव को आईपी कॉलोनी के पास एक नाले में फेंक दिया।

आरोपी को जांच के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि और सबूतों को सत्यापित करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई और भी इसमें शामिल था।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में