दिल्ली: द्वारका में मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: द्वारका में मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: द्वारका में मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2026 / 07:34 pm IST
Published Date: January 30, 2026 7:34 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से मादक पदार्थ और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने के बारे में मिली सूचना के बाद आरोपी संजय (35) को बिंदापुर इलाके में गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, 24 जनवरी को पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित दवाएं और मादक पदार्थ बेचने के लिए द्वारका के सेक्टर-तीन में पहुंचेगा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाल बिछाया।

अभियान के दौरान संदिग्ध को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।

अधिकारियों ने बताया, ‘टीम ने बुप्रेनोर्फिन और सबलिंगुअल वर्नर एन की 11 गोलियां और फेनिरामाइन मैलिएट आईपी एविल के नौ इंजेक्शन (प्रत्येक 10 मिलीलीटर) बरामद किए।’

हालांकि इन दवाओं के वैध चिकित्सीय उपयोग हैं, फिर भी औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत इन्हें सख्ती से विनियमित किया जाता है। गैर-चिकित्सीय उपयोग के लिए इन्हें अनधिकृत रूप से रखना और इनकी बिक्री करना अवैध है।

अधिकारी ने बताया कि बरामदगी के बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह बेरोजगार था और नशे का आदी था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वह नशे से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए प्रतिबंधित दवाएं बेचता था।’

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या संतोष

संतोष


लेखक के बारे में