दिल्ली: व्यक्ति ने कुत्तों से दोस्ती कर नियोक्ता के गोदाम में की चोरी
दिल्ली: व्यक्ति ने कुत्तों से दोस्ती कर नियोक्ता के गोदाम में की चोरी
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक शख्स ने कथित रूप से उसी गोदाम में चार लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली जहां वह काम करता था और उसने इस काम को अंजाम देने से पहले वहां पहरेदारी कर रहे कुत्तों से दोस्ती कर ली थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 20 अगस्त को घटित हुई और गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति उसी गोदाम का कर्मचारी निकला।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने बताया कि ‘यह चोरी कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि बदले की भावना से की गई साजिश रचकर अंजाम दी गई वारदात थी।’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुमताज अपने नियोक्ता से कथित तौर पर नाराज था, क्योंकि उसने वेतन से कुछ हिस्सा अग्रिम तौर पर मांगा था, लेकिन नियोक्ता ने उसे मना कर दिया था। उसने आसानी से पैसा कमाने के साथ-साथ ‘नियोक्ता को सबक सिखाने’ का भी फैसला किया।
शिकायतकर्ता मुकुल जैन ने 19 और 20 अगस्त की मध्य रात्रि में अपने गोदाम से 4.5 लाख रुपये नकदी चोरी होने का पता चलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई।
डीसीपी ने कहा, ‘जांच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के विश्लेषण से शुरू हुई, जिसमें चोर सिर पर प्लास्टिक की बोरी बांधकर परिसर में घुसते दिखा। इसके बाद घुसपैठिए ने कैमरों से छेड़छाड़ की और कार्यालय में घुस गया।’
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर के कुत्तों ने उस व्यक्ति पर हमला नहीं किया, जिससे पता चलता है कि चोर उनसे परिचित था। इसके बाद टीम ने उन कर्मचारियों पर ध्यान केंद्रित किया जिनकी गोदाम तक पहुंच थी और जिन्हें नकदी के बारे में जानकारी थी।
पुलिस ने आरोपी के पास 3.14 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं और शेष राशि का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
नोमान वैभव
वैभव

Facebook



