दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर परिचालन गति बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी : अधिकारी |

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर परिचालन गति बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी : अधिकारी

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर परिचालन गति बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी : अधिकारी

:   Modified Date:  March 21, 2023 / 07:46 PM IST, Published Date : March 21, 2023/7:46 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति बुधवार से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन का परिचालन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक किया जा सकता है और बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया गया है।

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन की गति को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है और यह उस परियोजना की शुरुआत है।

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने में लगभग 25 मिनट लगते हैं। उन्होंने कहा कि गति में वृद्धि के बाद यात्रा का समय तीन-चार मिनट कम हो जाएगा।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)