Delhi New CM Announcement Live Updates : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय ! बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद होगा ऐलान
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय !..Delhi New CM Announcement Live Updates: Name of new Chief Minister of Delhi decided! Announcement
Delhi New CM Announcement Live Updates | IBC24
- दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान आज
- भाजपा विधायक दल की बैठक होगी
- 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ समारोह
नई दिल्ली : Delhi New CM Announcement Live Updates : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं रहेगा। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा। राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चाओं का दौर तेज है हालांकि अंतिम निर्णय आज दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें 25,000 से 30,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां
Delhi New CM Announcement Live Updates : रामलीला मैदान में मंच तैयार कर दिया गया है और बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इस समारोह में वरिष्ठ बीजेपी नेता, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रमुख हस्तियां शामिल हो सकती हैं।5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां तैनात की जाएंगी।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, हाई अलर्ट जारी
Delhi New CM Announcement Live Updates : दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान और उसके आसपास अत्यधिक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम, पीसीआर वैन, तोड़फोड़ निरोधक जांच दल और स्वाट टीमें पूरी दिल्ली में तैनात रहेंगी।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 20 फरवरी को कई सड़कों को बंद करने और डायवर्जन की जानकारी साझा की है।
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन? जल्द होगा ऐलान
Delhi New CM Announcement Live Updates : हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं जारी हैं, लेकिन अंतिम फैसला आज बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद होगा। इस बैठक के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी और नए मुख्यमंत्री को राज्यपाल द्वारा आमंत्रित कर शपथ दिलाई जाएगी।

Facebook



