दिल्ली: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: February 14, 2023 / 01:21 pm IST
Published Date: February 14, 2023 1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक ट्रक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे मिली।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वारका) विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। जिसके बाद उन्हें राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

मृतक की पहचान नजफगढ़ के न्यू गोपाल नगर निवासी करमवीर के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह पहले दिल्ली परिवहन निगम में संवाहक था।

फिलहाल, पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

भाषा साजन प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में