Online Gambling Racket Busted: राजधानी में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़.. 9 आरोपी गिरफ्तार, हिस्सा लेने वाले को ही बनाते थे निशाना
5 सितंबर 2025 को टीम सुल्तान पुरी इलाके में गश्त पर थी। गश्त के दौरान, टीम को डीडीए मार्केट, पी-ब्लॉक, सुल्तान पुरी के पास कुछ लोगों के द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दी।
Online Gambling Racket Busted New Delhi || Image- IBC24 News File
- दिल्ली में ऑनलाइन जुआ रैकेट पकड़ा गया
- 20 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद
- सुल्तान पुरी में पुलिस ने छापा मारा
Online Gambling Racket Busted New Delhi: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के साउथ-ईस्ट स्टाफ ने एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल फोन और ताश के पत्तों के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद किया गया है। पूरे एक्शन के बाद अधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि, करवाई वाली जगह से करीब 3 लाख 85 हजार रुपये नकद, 27 मोबाइल फोन और जुआ खिलाने में इस्तेमाल होने वाले ताश के पत्तों की 20 गड्डियां बरामद की गई है। पूरे प्रकरण की जांच जारी है।
कैसे हुआ रैकेट का भंडाफोड़?
दरअसल इसी महीने 8 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने मुंबई स्थित एक और अवैध ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। यह ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट मोबाइल लिंक और संदिग्ध ऐप्स के ज़रिए यूजर्स को इस गेम में हिस्सा लेने के लिए कह रहा था। इस मामले में सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
कार्रवाई में शामिल अफसरों ने बताया कि, सभी आरोपी एक ऑनलाइन ऐप के ज़रिए ऑफिशियल ऐप स्टोर के बाहर होस्ट किए गए डाउनलोड लिंक भेज रहे थे। यूजर्स को एक क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके अवैध ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता था और जुए के प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचने के लिए एक ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाता था। ऐप इंस्टॉल होने के बाद, यूजर्स को ऑनलाइन कैसीनो-शैली के खेलों में भाग लेने के लिए असली पैसे से पॉइंट खरीदने के लिए कहा जाता था। 2-3 महीने तक ऐप चलाने के बाद, आरोपी उसे डिएक्टिव कर देते थे और एक नया लिंक सर्कुलेट करते थे। इस तरह धोखाधड़ी का सिलसिला जारी रहता था और नए यूजर्स को निशाना बनाया जाता था।
Online Gambling Racket Busted New Delhi: 5 सितंबर 2025 को टीम सुल्तान पुरी इलाके में गश्त पर थी। गश्त के दौरान, टीम को डीडीए मार्केट, पी-ब्लॉक, सुल्तान पुरी के पास कुछ लोगों के द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दी। इसके बाद बताए गए स्थान पर छापा मारा गया। मौके पर पहुँचने पर, टीम को ऑनलाइन जुआ खेलते हुए कुछ लोग मिले। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और सरगना समेत सभी नौ लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कथित तौर पर ऑनलाइन जुए से अर्जित 85,320 रुपये की नकदी भी बरामद भी किये।
ये आरोपी हिरासत में
सरगना की पहचान दिल्ली के सुल्तान पुरी के रहने वाले भुवेंद्र उर्फ भूपेंद्र (48) के तौर में हुई है। गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपियों की पहचान सूरज (26 वर्ष), मयंक (20 वर्ष), राहुल (26 वर्ष), रोहन (23 वर्ष), राजेंद्र गुप्ता (40 वर्ष), धर्मवीर (33 वर्ष), दिलशाद अहमद (33 वर्ष) और राजेश गुप्ता (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

Facebook



