दिल्ली: पुलिस ने 2016 के लूट के मामले में वांछित घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

दिल्ली: पुलिस ने 2016 के लूट के मामले में वांछित घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

दिल्ली: पुलिस ने 2016 के लूट के मामले में वांछित घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 23, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: November 23, 2025 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 2016 में एक विदेशी पर्यटक से जुड़े लूट के मामले में वांछित 30 वर्षीय एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा निवासी राहुल भारद्वाज को 19 जुलाई को शहर की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था क्योंकि वह मामले में जमानत मिलने के बावजूद मुकदमे की सुनवाई में शामिल नहीं हुआ था।

पुलिस के अनुसार, अगस्त 2016 में एक विदेशी पर्यटक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को कैब चालक बताकर उसे गुरुग्राम से दिल्ली के छतरपुर तक की सवारी की पेशकश की थी।

 ⁠

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हालांकि, चालक ने गाड़ी करोल बाग की ओर मोड़ दी और जब उसने (विदेशी पर्यटक) विरोध किया, तो चालक ने उसे पीटा और नकदी लूट ली। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया।”

उन्होंने बताया कि भारद्वाज और उसके एक साथी अमित को शुरुआती जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया, “भारद्वाज की गतिविधियों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर एक टीम ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह पहले एक टूरिस्ट गाइड के रूप में काम करता था और 2020 में आईजीआई हवाई अड्डे पर बिचौलिये के रूप में काम करने के एक मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। अदालती कार्यवाही से बचते हुए उसने केरल, गोवा और जयपुर में काम किया।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में