दिल्ली पुलिस ने 50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: April 17, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: April 17, 2025 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले दो सालों में धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों से करीब 50 लाख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान और गुजरात से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी जाकिर (32), करण स्वामी (20) और जावेद (20), अहमदाबाद निवासी तेजस पंचाल (26) और जोधपुर निवासी मोहम्मद सोहेल उर्फ ​​साहिल (26) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए तीन अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया।

 ⁠

एक अन्य घटना में, यौन संबंध बनाने से मना करने पर 19 साल के एक वेल्डर ने 20 साल की महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना राजधानी के जीटीबी इनक्लेव में हुई।

पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को हुई इस घटना के आरोपी की पहचान रिजवान के तौर पर की गयी है और वह सुंदर नगरी का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में कोविड-19 के उपचार के कारण कर्ज में डूब जाने के बाद मेडिकल बिरादरी के खिलाफ कथित तौर पर व्यक्तिगत रंजिश रखने वाले 31 वर्षीय बीटेक स्नातक विकास को दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, मुंबई और पुणे के अस्पतालों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर मेडिकल बिरादरी के खिलाफ रंजिश रखी और बदले की कार्रवाई के तौर पर अस्पतालों से महंगे उपकरण चुराना शुरू कर दिया।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में