दिल्ली पुलिस ने नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये की चरस बरामद की
दिल्ली पुलिस ने नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये की चरस बरामद की
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की लगभग 11 किलोग्राम चरस बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी अमर कॉलोनी इलाके में प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति में शामिल एक मादक पदार्थ तस्कर की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) हेमंत तिवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने एक जनवरी को इलाके में जाल बिछाया। शाम को लगभग 6.50 बजे, मुखबिर ने संदिग्ध की पहचान की और उसे बैग ले जाते हुए रोका। तलाशी लेने पर बैग के अंदर पॉलीथिन के कई पैकेट में मादक पदार्थ मिला।’’
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ का वजन लगभग 11 किलोग्राम है और इसका अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नेपाल के रोल्पा जिला निवासी महेश (46) के रूप में हुई है जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इसने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


