नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी सेक्टर-36 इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये जाने के समय वे एक नयी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत में हथियारों की कथित रूप से आपूर्ति करने वाले सुनील तंवर और उसके सहयोगी राहुल को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अवैध हथियारों से संबंधित कई मामलों में वांछित थे।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को रोहिणी सेक्टर-36 से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे अस्थायी नंबर प्लेट वाली एक नयी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए।
उत्तर प्रदेश के खेला गांव का निवासी सुनील तंवर (28) बागपत में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था, जहां पहले ही नीरज बवाना गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों की कथित तौर पर आपूर्ति किया करता है।
गाजियाबाद निवासी उसके साथी राहुल (32) का भी आपराधिक इतिहास है, जिसमें हत्या और अपहरण की घटनाएं शामिल हैं।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)