दिल्ली पुलिस ने द्वारका गोलीबारी मामले में दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने द्वारका गोलीबारी मामले में दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को नरेश सेठी-अजय जैलदार गिरोह के दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रविवार 14 अप्रैल को द्वारका के जाफरपुर कलां में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर दो राउंड गोलियां चलाईं।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त अमित गोयल ने कहा कि हमलावरों ने गैंगस्टर नरेश सेठी और अजय जैलदार के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक पर्ची भी फेंकी थी।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि गिरोह से जुड़े शार्पशूटर आरोपी गौरव (28) और लक्ष्य (21) छावला इलाके में आएंगे।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ हमें बताया गया कि ये शार्पशूटर हमेशा अवैध हथियार रखते हैं और पुलिस पर गोलियां चलाने से भी नहीं हिचकिचाते। इसलिए एक टीम गठित कर घुम्मनहेड़ा गांव के पास जाल बिछाया गया। टीम ने उन्हें रुकने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस की टीम पर दो राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों शार्पशूटर को काबू में कर लिया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। ’’
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



