दिल्ली पुलिस ने लूट और झपटमारी के मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने लूट और झपटमारी के मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने लूट और झपटमारी के मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया
Modified Date: December 5, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:09 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लूट और झपटमारी के कई मामलों में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गौरव नाम का आरोपी नंद नगरी थाने में 2021 में दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार था, और इस साल 11 सितंबर को उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

पुलिस को उसकी गतिविधियों के बारे में विशेष जानकारी मिली। टीम ने गाजियाबाद में उस पर कड़ी निगरानी रखने के बाद उसे पकड़ लिया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान गौरव ने पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद में लूट, झपटमारी और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध की कई घटनाओं में कथित रूप से शामिल होने का खुलासा किया, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आने जाने वालों और पैदल यात्रियों को निशाना बनाया।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा जांच जारी है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में