दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर अफसरों और कर्मियों के वरिष्ठों के आवास पर उपहार लेकर जाने पर रोक लगाई
दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर अफसरों और कर्मियों के वरिष्ठों के आवास पर उपहार लेकर जाने पर रोक लगाई
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिवाली के अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वरिष्ठों के आवास पर उपहार व फूलों के गुलदस्ते के साथ या इनके बिना जाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को जारी परिपत्र में चेतावनी दी गई कि निर्देशों का किसी भी प्रकार का उल्लंघन गंभीरता से लिया जाएगा।
आदेश में कहा गया है, ‘सभी अधिकारियों या कर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि वे दिवाली के अवसर पर उपहार या फूलों के गुलदस्ते के साथ या उसके बिना अपने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर न जाएं।’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जारी निर्देश को सभी विशेष, संयुक्त, अतिरिक्त और पुलिस उपायुक्तों के साथ-साथ दिल्ली भर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और इकाइयों को भेज दिया गया है।
भाषा
तान्या पवनेश
पवनेश

Facebook



