दिल्ली पुलिस ने अवैध कपड़ा कारखाने का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने अवैध कपड़ा कारखाने का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने अवैध कपड़ा कारखाने का भंडाफोड़ किया
Modified Date: January 8, 2026 / 08:27 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में बड़े पैमाने पर नकली ‘ब्रांडेड’ कपड़ों का उत्पादन करने वाली एक अवैध कपड़ा निर्माण और भंडारण इकाई का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई केल्विन क्लेन, जारा, टॉमी हिलफिगर, लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी और यूएसपीए सहित कई वैश्विक ब्रांडों के अधिकृत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद की गई।

इन कंपनियों ने आरोप लगाया था कि पश्चिमी दिल्ली में उनके ब्रांड के नकली कपड़ों का बड़े पैमाने पर निर्माण और बिक्री की जा रही है।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सात जनवरी को टोडापुर इलाके में एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में इस अवैध इकाई का खुलासा हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहिणी के सेक्टर-3 के निवासी राजीव नागपाल (50) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि नागपाल द्वारा संचालित इकाई की तलाशी के दौरान, पुलिस ने कुल 1,919 नकली कपड़े बरामद किए जिनमें उक्त ब्रांड के बनाए गए कपड़े शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में इंद्रपुरी पुलिस थाने में ट्रेडमार्क अधिनियम, 1999 और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में