दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच अभियान चलाकर सुरक्षा खामियों का पता लगाया

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच अभियान चलाकर सुरक्षा खामियों का पता लगाया

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच अभियान चलाकर सुरक्षा खामियों का पता लगाया
Modified Date: July 24, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: July 24, 2025 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया और 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा खामियों की पहचान की। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विशेष प्रकोष्ठ ने 16 स्थानों पर सुरक्षा में खामियों की सूचना दी, इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 13, शाहदरा और उत्तरी दिल्ली में 12-12, मध्य दिल्ली में 11, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 10, दक्षिणी दिल्ली में नौ, मेट्रो सिटी में आठ, रोहिणी में सात और द्वारका में छह स्थानों पर सुरक्षा खामियों की सूचना दी गई।

एक सूत्र ने बताया, ‘आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर विशेष प्रकोष्ठ की कई टीम ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पांच दिवसीय सुरक्षा जांच अभियान चलाया।’

 ⁠

सूत्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान, होटलों, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन के निकट स्थानों, मेट्रो स्टेशन पर स्थित भोजनालयों, रेलवे स्टेशन के निकट कई परिसरों, बस स्टैंड और कई अन्य प्रतिष्ठानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की पहचान की गई।

एक अन्य अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि विशेष प्रकोष्ठ संबंधित जिलों के डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए पत्र लिखेगा।

भाषा

शुभम जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में