फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तलब किया

फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तलब किया

फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तलब किया
Modified Date: October 9, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: October 9, 2023 10:29 pm IST

जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को 10 अक्टूबर को तलब किया है।

इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय 11 अक्टूबर को अपराध शाखा की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमें शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सोमवार को शर्मा को अपराध शाखा से नोटिस मिला।

 ⁠

हाल ही में लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था।

वह बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोन पर बातचीत) को रोकने के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

शर्मा ने प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद न्यायालय ने तीन जून 2021 को शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

शर्मा अब तक चार बार अपराध शाखा के सामने पेश हो चुके हैं।

इस साल मार्च में अपराध शाखा ने उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ भी की थी।

भाषा कुंज खारी

खारी


लेखक के बारे में