G20 Summit: आज और कल बंद रहेंगे राजधानी के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़े ट्रैफिक एडवाइजरी
G20 Summit: कृपया ध्यान दे! आज और कल बंद रहेंगे राजधानी के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़े ट्रैफिक एडवाइजरी
नई दिल्ली। G20 Summit Delhi दिल्ली में होने वाले जी20 शिखऱ सम्मेलन सम्मेलन में आज और कल फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस जी20 में भारत समेत 20 बड़े देश हिस्सा लेंगे। इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। जी 20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 तारीख को छुट्टी का ऐलान किया है।
G20 Summit Delhi अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो एक ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, उसी हिसाब से दिल्ली जाने का प्लान तैयार करें। दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
रिहर्सल की टाइमिंग
शनिवार, 2 सितंबर
सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
शाम 7 बजे से रात 11:00 बजे तक
03 सितंबर रिहर्सल टाइमिंग
सुबह आठ से नौ बजे के बीच
सुबह साढ़ नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक
दोपहर साढ़े 12 बजे से चार बजे तक
वीकेंड को लेकर जारी की गई अडवाइजरी
उधर, जी20 समिट के दौरान ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर ली है। वीकेंड की टाइमिंग को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है। रेड लाइन पर शहीद स्थल से रिठाला के लिए पहली मेट्रो का समय रविवार को सुबह 8 बजे रहेगा जबकि आखिरी मेट्रो रात 11 बजे मिलेगी। येलो लाइन में समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक पहली मेट्रो रविवार सुबह 5.50 बजे मिल पाएगी। जबकि यात्रियों को आखिरी मेट्रो रात 11 बजे मिलेगी।

Facebook



