एक्शन में दिल्ली पुलिस, क्राइम कंट्रोल के लिए शुरू किया ऑपरेशन ‘अंकुश’

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए “अंकुश” नामक एक अभियान शुरू किया है

  •  
  • Publish Date - October 17, 2021 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Ankush Launched by Delhi Police : नयी दिल्ली, (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए “अंकुश” नामक एक अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: मंडलम, सेक्टर बन गए हैं, तो ऊपर से क्यों होते हैं निर्णय? कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के आलाकमान पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि ‘अंकुश’ अभियान 16-17 अक्टूबर की मध्यरात्रि को शुरू किया गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा कि इस नए अभियान के तहत, शस्त्र अधिनियम के तहत 11 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो देसी पिस्तौल व चाकू आदि बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस ने की पूजा-अर्चना, विधायक पीसी शर्मा ने भी साधा निशाना

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अवैध शराब बेचने के आरोप में अन्य छह मामले दर्ज किए गए तथा 60 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: ये गजब है! थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, मची अफरातफरी

राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की बिक्री के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ‘प्रॉफिट-मेनिया’ के चक्कर में, पैसे डबल करने के नाम पर लगाया लाखों का चूना