ये गजब है! थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, मची अफरातफरी
ये जगब है! थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, मची अफरातफरी! 25 Lakh Cash Theft From Agra Police Station
Agra Police Station Case
आगरा: यूपी पुलिस के कारनामे से तो आप वाकिफ ही होंगे, लेकिन आज हम आपको यूपी का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल खबर चोरी की है, वो भी थाने में। हैरान रह गए न कि थाने में ही चोरी हो गई, तो पुलिस शहर की क्या हिफाजत करेगी। वहीं, जब इस बात की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला आगरा के जगदीशपुरा थाने का है, जहां माल खाने से 25 लाख रुपए कैश चोरी हो गया। मामले की जानकारी थाने के पुलिसकर्मियों को तब लगी, लब थाने में तैनात हेडमोहर्रिर सुबह के वक्त जब माल खाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ। इसी अंदेशे को दूर करने के लिए जब उसने माल खाने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि माल खाने से 25 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं।
वहीं, जैसे ही कैश गायब होने की खबर पुलिस के आला अधिकारियों की लगी तो पुलिस के तमाम आला अधिकारी थाने जा धमके। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि थाने के अंदर से 25 लाख रुपए कैश कैसे गायब हुए हैं?

Facebook



