#SarkarOnIBC24: दिल्ली का दंगल, बुर्के पर बवाल! 8 फरवरी को दिल्ली किसकी?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में जनता ने अपना फैसला EVM में कैद कर दिया है, जो अब 8 फरवरी को खुलेगा

#SarkarOnIBC24: दिल्ली का दंगल, बुर्के पर बवाल! 8 फरवरी को दिल्ली किसकी?

Delhi Assembly Election 2025/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 5, 2025 / 11:28 pm IST
Published Date: February 5, 2025 11:28 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में जनता ने अपना फैसला EVM में कैद कर दिया है, जो अब 8 फरवरी को खुलेगा और उसी के बाद साफ होगा कि दिल्ली का चुनावी अखाड़े में किसने किसको धूल चटाई, लेकिन वोटिंग शुरु होने के बाद बुधवार को जमकर बवाल मचा। आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाए।

दिल्ली में पॉलिटिकल पार्टियां की किस्मत का फैसला जनता EVM में कैद कर रही है, लेकिन इस बीच जमकर बवाल और आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जारी है। वोटिंग के दौरान बीजेपी और AAP के बीच कई जगह झड़प की तस्वीरें सामने आई। सीलमपुर में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। जिससे पूरा माहौल हंगामाई हो गया और AAP-बीजेपी ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Health System: नहीं मिला महतारी वाहन तो प्रसूता को ‘मालवाहक पिकअप’ से भेजा अस्पताल.. अब अफसर कर रहे हैं जाँच का दावा

 ⁠

Delhi Assembly Election 2025: तो ग्रेटर कैलाश इलाके में आप ने पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए। वहीं जंगपुरा में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप लगाए। इस बीच यहां सिसोदिया चोर है, चोर है के नारे भी लगे।

इधर बीजेपी नेताओं ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ की इसके बाद मतदान के लिए निकले। दिल्ली में मतदान के बीच जारी बवाल पर बीजेपी भी निशाना साधने में पीछे नहीं रही और आम आदमी पार्टी पर गुंडागर्दी और फर्जी वोटिंग कराने के आरोप मढ़े।

दिल्ली में जारी सियासी जंग और वार-पलटवार से किसका सितारा चमकेगा, ये तो 8 फरवरी को EVM से जनादेश निकलते ही तय होगा। फिलहाल, वोटिंग के दौरान हो रहे बवाल से सूबे का सियासी पारा जरुर चढ़ गया है।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.