दिल्ली: नरेला में स्कूल बस ने कार और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, एक घायल

दिल्ली: नरेला में स्कूल बस ने कार और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, एक घायल

दिल्ली: नरेला में स्कूल बस ने कार और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, एक घायल
Modified Date: October 18, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: October 18, 2025 9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के नरेला में शनिवार को स्कूल बस ने एक ई-रिक्शा और एक कार को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना नरेला में जीटी रोड पर शनि मंदिर के पास फ्लाईओवर के नीचे हुई।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने एक बयान में कहा कि सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर बुधपुर स्थित जैन मंदिर स्कूल की बस ने एक कार और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हादसे में आनंद विहार निवासी ई-रिक्शा चालक सिंटू कुमार (34) घायल हो गया। उन्होंने कहा कि पहले उसे नरेला के एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

टक्कर के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना के समय बस में स्कूल का कोई बच्चा मौजूद नहीं था और घायल ई-रिक्शा चालक का बयान दर्ज करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में