दिल्ली: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रा का ‘यौन उत्पीड़न’ , विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रा का ‘यौन उत्पीड़न’ , विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रा का ‘यौन उत्पीड़न’ ,  विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
Modified Date: October 14, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: October 14, 2025 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) परिसर में एक छात्रा के साथ चार लोगों द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज किये जाने के एक दिन बाद 13 अक्टूबर को वह परिसर में घायल अवस्था में पाई गई और उसके कपड़े फटे हुए थे।

एसएयू ने इस घटना की ‘‘कड़े शब्दों में’’ निंदा की और कहा कि वह अपने विद्यार्थियों के साथ खड़ी है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मैदान गढ़ी थाने को सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे सूचना मिली। पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को किये गए फोन पर बताया गया था कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में एसएयू से लापता हुई छात्रा परिसर में घायल अवस्था में मिली है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, ‘‘फोन छात्रा को जानने वाले किसी व्यक्ति ने किया था। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पीड़िता के बयान के आधार पर संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि परिसर में तलाशी के बाद छात्रा विश्वविद्यालय सभागार के पास मिली। उसे मेडिकल जांच के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में सामूहिक बलात्कार के प्रयास का आरोप भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे सभागार के पास चार लोगों ने खींच लिया था।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर की सीसीटीवी फुटेज सौंपने को कहा गया है ताकि पीड़िता के छात्रावास के कमरे से निकलने के बाद उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

पुलिस के अनुसार, छात्रा कोटा में एक साल बिताने के बाद पखवाड़े भर पहले ही एसएयू परिसर में आई थी। काउंसलिंग के दौरान, छात्रा ने बताया कि माता-पिता के एक-दूसरे से अलग होने के बाद से वह अवसाद का इलाज करा रही है। उसके पिता बिहार में और मां मुंबई में रहती हैं।

सोमवार शाम, कथित यौन उत्पीड़न की खबर फैलते ही विश्वविद्यालय के छात्र प्रशासनिक भवन में इकट्ठा हो गए तथा संस्थान पर असंवेदनशीलता और पुलिस को सूचना देने में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने आठ घंटे से अधिक समय तक धरना दिया।

मंगलवार को जारी एक बयान में, एसएयू ने छात्रों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

शिक्षण संस्थान ने कहा, ‘‘साउथ एशियन यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न की इस कथित घटना की कड़े शब्दों में और निंदा करती है। हम अपने विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं और उन्हें अपनी ओर से पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में