दिल्ली: तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तलाशी अभियान जारी

दिल्ली: तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तलाशी अभियान जारी

दिल्ली: तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तलाशी अभियान जारी
Modified Date: November 20, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: November 20, 2025 2:55 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह कम से कम तीन निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए, जिसके बाद कई एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन स्कूलों में चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश स्कूल और बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल शामिल हैं।

अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एक सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हम तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।’

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश


लेखक के बारे में