दिल्ली के पर्यटक का शव पांच दिन बाद गहरी खाई में पड़ी क्षतिग्रस्त कार में मिला

दिल्ली के पर्यटक का शव पांच दिन बाद गहरी खाई में पड़ी क्षतिग्रस्त कार में मिला

दिल्ली के पर्यटक का शव पांच दिन बाद गहरी खाई में पड़ी क्षतिग्रस्त कार में मिला
Modified Date: March 21, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: March 21, 2025 4:35 pm IST

पौड़ी, 21 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के यमकेश्वर में घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक का शव पांच दिन बाद गहरी खाई में पड़ी एक क्षतिग्रस्त कार में मिला ।

पौड़ी के लक्ष्मणझूला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष पैंथवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि 14 मार्च से लापता विनायक बाली (26) का शव काफी सड़ी—गली हालत में बुधवार को बरामद हुआ ।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च को दिल्ली के केशवपुरम की रहने वाली तिक्षिका नवल ने लक्ष्मणझूला थाने में विनायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अपनी तहरीर में नवल ने बताया था कि दिल्ली में पश्चिम विहार में रहने वाला विनायक 13 मार्च को अपने मित्रों के साथ यमकेश्वर घूमने आया था और घटटू गाड़ में एक रिजॉर्ट में ठहरा था ।

 ⁠

तहरीर में बताया गया कि 14 मार्च को तड़के चार बजे विनायक बिना बताए कहीं चला गया जिसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है । दोस्तों ने बताया कि उसका फोन भी बंद आ रहा है ।

पैंथवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने नीलकंठ क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में विनायक की तलाश की लेकिन उसकी कार और उसका कहीं पता नहीं चला।

उन्होंने बताया कि 19 मार्च को पुलिस ने ड्रोन की सहायता ली जिसमें एक कार घट्टू गाड़ और ऋषिकेश मोटर मार्ग के बीच पैंया गांव के समीप एक खाई में नजर आई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने खाई में उतरकर कार तक पहुंच बनाई जहां उन्हें क्षतिग्रस्त कार में एक युवक का शव नजर आया ।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने युवक की पहचान विनायक के रूप में की। उन्होंने बताया कि शव काफी सड़ी गली स्थिति में था ।

भाषा सं दीप्ति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में