क्रिसमस के जश्न से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया
क्रिसमस के जश्न से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने 24 और 25 दिसंबर मनाए जाने वाले क्रिसमस जश्न के मद्देनजर बुधवार को परामर्श जारी कर दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से साकेत क्षेत्र में यातायात में बदलाव और प्रतिबंधों के बारे में लोगों को सूचित किया।
परामर्श के अनुसार, भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए सुचारू यातायात और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल, डीएलएफ एवेन्यू मॉल और एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन कोर्ट मॉल के आसपास यातायात में बदलाव किया जाएगा। यह विशेष यातायात व्यवस्था दोनों दिन दोपहर 2 बजे से लागू होगी।
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधों के कारण प्रेस एन्क्लेव रोड और साकेत तथा पुष्प विहार की कई आंतरिक सड़कें प्रभावित होंगी। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर शेख सराय लाल बत्ती, महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड पर एशियन मार्केट लाल बत्ती और श्री अरबिंदो मार्ग पर पीटीएस मालवीय नगर लाल बत्ती सहित प्रमुख चौराहों पर यातायात में बदलाव किया जाएगा।
परामर्श में कहा गया कि यातायात में किए गए बदलाव के तहत शेख सराय से हौज रानी तक डिवाइडर पर बने सभी मोड़ प्रतिबंधित समय के दौरान बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड की दोनों लेन पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को चलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, डीटीसी और क्लस्टर बसों को एमबी रोड से एशियन मार्केट लाल बत्ती होते हुए पुष्प विहार की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव भी दिया है। चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले यात्रियों को खानपुर तिराहे, एमबी रोड और लाडो सराय तिराहे होते हुए जाने की सलाह दी गई है।
आईआईटी फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म की ओर जाने वालों को टीबी अस्पताल लाल बत्ती, लाडो सराय लाल बत्ती, एमबी रोड, चिराग दिल्ली और खानपुर लाल बत्ती होते हुए जाने की सलाह दी गई है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



