दिल्ली: पार्क में कैब चालक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
दिल्ली: पार्क में कैब चालक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ स्थित एक पार्क में चाकू से हमला कर कैब चालक की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लंबे समय से जारी रंजिश के कारण यह कदम उठाया गया।
पुलिस ने बताया कि मछली पार्क में सोमवार को पहुंची टीम ने एक व्यक्ति को खून से लथपथ पाया और उसके कान, पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से हमले के घाव थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘फोन करने वाले स्थानीय निवासी ने पुलिस को बताया कि सुबह सैर के दौरान उसे शव दिखाई दिया। पीड़ित की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली से खोला गया और पीड़ित की पहचान किशनगढ़ निवासी नितेश खत्री (23) के रूप में हुई जो कैब चालक था।’’
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और अपराधियों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों – किशनगढ़ निवासी मोहित महलावत उर्फ मन्नू (23) और महरौली निवासी लकी उर्फ तन्नू (23) की पहचान की तथा घटना के दो घंटे के भीतर उन्हें पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उनकी पीड़ित से लंबे समय से दुश्मनी थी।
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए खत्री से संपर्क किया और उसे पार्क में बुलाकर उस पर चाकुओं से कई बार वार किया।
पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त दो चाकू, आरोपियों के खून से सने कपड़े, उनमें से एक का लैपटॉप और पीड़ित का मोबाइल फोन उनके कब्जे से बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मोहित पर पहले भी हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं जबकि लकी बेरोजगार है और नशे का आदी है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव

Facebook



