दिल्ली: गलत दिशा से आ रही डीटीसी बस ने कार और ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, दो लोग घायल

दिल्ली: गलत दिशा से आ रही डीटीसी बस ने कार और ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, दो लोग घायल

दिल्ली: गलत दिशा से आ रही डीटीसी बस ने कार और ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, दो लोग घायल
Modified Date: December 18, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: December 18, 2025 5:00 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस ने बृहस्पतिवार सुबह एक कार और ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे कम से कम दो लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक कथित तौर पर तेज गति से और गलत दिशा में वाहन चला रहा था।

यह घटना सुबह करीब नौ बजे तब हुई जब बस अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन से पंजाबी बाग ट्रैफिक सर्कल की ओर जा रही थी।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बस तेज गति से गलत दिशा में चलाई जा रही थी। ईस्ट पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन पार करते समय उसकी सामने से आ रही एक कार से सीधी टक्कर हो गई।’

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद कार के पीछे चल रही एक ऑटो रिक्शा भी उससे टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि कार चालक की पहचान मनदीप कौर (55) और ऑटो रिक्शा चालक की पहचान महेश गुप्ता (55) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है।

डीटीसी बस चालक की पहचान जसबीर (43) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही थी। बस गलत दिशा में चलाई जा रही थी, जिससे सामने से आ रहे वाहनों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था।’

उन्होंने कहा कि बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में