दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया
Modified Date: January 29, 2026 / 12:58 am IST
Published Date: January 29, 2026 12:58 am IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के खिलाफ बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ और कम से कम 50 छात्र नियमों को ‘पूरी तरह से वापस लेने’ की मांग को लेकर उत्तरी परिसर में कला संकाय के पास एकत्र हुए।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को ‘पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी’ बताया और आरोप लगाया कि नियम अस्पष्ट हैं और उनमें खामियां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है।

विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम ‘संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में