दिल्ली: आरबीआई भवन के पास उखड़े पेड़ को हटाया, रफी मार्ग पर यातायात बहाल

दिल्ली: आरबीआई भवन के पास उखड़े पेड़ को हटाया, रफी मार्ग पर यातायात बहाल

दिल्ली: आरबीआई भवन के पास उखड़े पेड़ को हटाया, रफी मार्ग पर यातायात बहाल
Modified Date: May 9, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: May 9, 2025 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भवन के पास उखड़े हुए पेड़ को हटा दिए जाने के बाद शुक्रवार को रफी मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह-सुबह पेड़ गिरने से पटेल चौक और आरबीआई परिसर के पास वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित हुई, जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरे हुए पेड़ को हटा दिया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सूचना मिलने के तुरंत बाद हमारी त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सड़क से पेड़ को हटा दिया गया। पेड़ किस कारण से गिरा फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है।’’

 ⁠

पिछले सप्ताह तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली भर में 100 से अधिक पेड़ उखड़ गए, जिससे अनियंत्रित शहरीकरण और पेड़ों की जड़ों पर कंक्रीट निर्माण के प्रभाव को लेकर पर्यावरणविदों के बीच चिंता उत्पन्न हो गई।

पर्यावरणविद् वरहीन खन्ना ने कहा, ‘‘पेड़ के आधार के चारों ओर लगा सीमेंट पेड़ों के गिरने का कारण बनता है। यह पानी और हवा को जड़ों तक पहुंचने से रोकता है, जिससे पेड़ कमजोर हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के दौरान, नमी बढ़ने के कारण पेड़ों के तने को फैलने की ज़रूरत होती है, लेकिन सीमेंट की वजह से उनका दम घुट जाता है। अगर आस-पास की खुदाई के दौरान जड़ें भी कट जाती हैं, तो पेड़ों के गिरने का ख़तरा बढ़ जाता है।’’

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में