कर्मचारियों को वेतन न मिलने से क्षुब्ध दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश

कर्मचारियों को वेतन न मिलने से क्षुब्ध दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश

कर्मचारियों को वेतन न मिलने से क्षुब्ध दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 9, 2020 6:42 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य रजिया सुल्ताना ने सोमवार को बोर्ड के कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। कार्यालय के बाहर ही बोर्ड के कर्मचारी अपने लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

वक्फ बोर्ड के कर्मचारी पांच नवंबर से ही कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुल्ताना ने पहले धमकी दी थी कि अगर कर्मचारियों को फरवरी से लंबित उनका वेतन नहीं दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगी।

 ⁠

जैसे ही उन्होंने माचिस की तीली जलाने की कोशिश की, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया।

सुल्ताना ने कहा, ‘‘मुझे इन कर्मचारियों की पीड़ा को देखकर बहुत तकलीफ हो रही है जिन्होंने कड़ी मेहनत की और बोर्ड के लिए लाखों रुपये का राजस्व एकत्र किया। यह अफसोस की बात है कि वे अपने वेतन की मांग को लेकर सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।

भाषा शुभांशि मानसी

मानसी


लेखक के बारे में