दिल्ली : हत्या की कोशिश के मामले में वांछित गिरफ्तार

दिल्ली : हत्या की कोशिश के मामले में वांछित गिरफ्तार

दिल्ली : हत्या की कोशिश के मामले में वांछित गिरफ्तार
Modified Date: January 22, 2026 / 03:54 pm IST
Published Date: January 22, 2026 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान पंकज के तौर पर हुई है, जिसे दूसरे दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था। उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पकड़ा गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी 13 अप्रैल, 2024 को जहांगीर पुरी पुलिस थाने में दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित था।’

इस घटना में, पीड़ित पर धारदार हथियारों और लोहे की छड़ से हमला किया गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था।

पुलिस ने बताया कि पंकज का आपराधिक इतिहास है और वह हत्या की कोशिश, चोरी और छीना-झपटी समेत कम से कम पांच मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि एक टीम को आरोपी के हापुड़ में मौजूद होने की जानकारी मिली और उन्होंने एक स्थानीय सैलून पर छापा मारा, जिसके बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में