दिल्ली: घर में महिला और उसके दो बेटे मृत पाए गए, आत्महत्या का संदेह

दिल्ली: घर में महिला और उसके दो बेटे मृत पाए गए, आत्महत्या का संदेह

दिल्ली:  घर में महिला और उसके दो बेटे मृत पाए गए, आत्महत्या का संदेह
Modified Date: December 12, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: December 12, 2025 10:03 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को एक महिला और उसके दो बेटे अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने सभी के आत्महत्या करने की आशंका जताई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि यह घटना दोपहर 2.47 बजे तब प्रकाश में आई जब पुलिस संपत्ति पर कब्जे से संबंधित अदालत के आदेश के तहत उनके घर पहुंची।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, “जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस ने घर में प्रवेश करने के लिए एक नकली चाबी का इस्तेमाल किया। घर के भीतर, उन्हें अनुराधा कपूर (52) और उनके बेटे आशीष कपूर (32) और चैतन्य कपूर (27) फंदे से लटके हुए मिले।”

 ⁠

कमरे से एक नोट बरामद हुआ, जिससे पता चलता है कि परिवार अवसाद से पीड़ित था।

डीसीपी ने कहा, ‘हस्तलिखित नोट से पता चला है कि परिवार भावनात्मक रूप से काफी परेशान था, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।’

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुर्दाघर भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में