दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दिखा। दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक दिन पहले के ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधरकर 244 अंक के साथ ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार चार स्टेशनों ने ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की, चांदनी चौक में 321 अंक के साथ सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि 25 स्टेशन ‘खराब’ श्रेणी में रहे और नौ ने ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता दर्ज की।
सीपीसीबी वर्गीकरण के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
निर्णय समर्थन प्रणाली ने संकेत दिया कि दिल्ली के प्रदूषण भार में परिवहन का योगदान 13.7 प्रतिशत है। इसके बाद उद्योगों का 11.4 प्रतिशत, आवासीय स्रोत का 3.3 प्रतिशत, निर्माण का 1.2 प्रतिशत और अपशिष्ट जल का एक प्रतिशत योगदान है।
एनसीआर जिलों में झज्जर ने सबसे अधिक 19.6 प्रतिशत का योगदान दिया, इसके बाद सोनीपत का 8.6 प्रतिशत, रोहतक और मेरठ का 4.4 प्रतिशत, पानीपत का 1.3 प्रतिशत और गुरुग्राम का 1.2 प्रतिशत रहा।
सुबह के समय एक्यूआई 256 रहा, जबकि 24 स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ और छह स्टेशनों पर ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई। चांदनी चौक में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, जो सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है।
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, वायु गुणवत्ता छह जनवरी को ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने, सात और आठ जनवरी को ‘खराब’ श्रेणी में रहने और अगले छह दिनों में ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की उम्मीद है।
रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एक्यूआई 307 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था।
मौसम के मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.3 डिग्री कम था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 92 प्रतिशत थी और शाम 5.30 बजे तक बढ़कर 99 प्रतिशत हो गई।
स्टेशन-वार आंकड़ों से पता चला कि सफदरजंग में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, पालम में 15.3 डिग्री, लोधी रोड में 17.8 डिग्री, रिज में 17.7 डिग्री और आयानगर में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में सात डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 7.2 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 8.4 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने की संभावना है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को कोई महत्वपूर्ण कोहरा दर्ज नहीं किया गया; हालांकि, अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा और कई स्थानों पर मध्यम कोहरा हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के दूर जाने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है और यह अगले पांच दिनों में छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।’
भाषा तान्या संतोष
संतोष


Facebook


