दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही, अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही, अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही, अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
Modified Date: April 2, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: April 2, 2025 9:21 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 50 प्रतिशत से 16 प्रतिशत के बीच रहा।

 ⁠

विभाग ने बृहस्पतिवार को दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता पिछले पांच दिन से ‘मध्यम’ श्रेणी में थी। शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 217 रहा और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा

राखी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में