दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची, कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार
Modified Date: December 23, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में वायु गुणवत्ता का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ व एक्यूआई 400 के पार होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सटे पड़ोसी नोएडा में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को राजधानी में धुंध छाई रही और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। एक दिन पहले यह 373 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

शहर में कार्यरत 40 निगरानी स्टेशन में से पांच में वायु गुणवत्ता का स्तर 450 से अधिक दर्ज किया गया, जिनमें नेहरू नगर (465), मुंडका (457), चांदनी चौक (453), ओखला (452) और जहांगीरपुरी शामिल हैं। वहीं, 26 स्टेशन में यह गंभीर श्रेणी में रही। सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई।

 ⁠

देश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर रही, जहां एक्यूआई 412 दर्ज किया गया जबकि पड़ोसी शहर नोएडा में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार देशभर के जिन 230 शहरों में वायु गुणवत्ता की निगरानी की गई उनमें से केवल इन दो शहरों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले छह दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है, जबकि पहले जारी किया गया पूर्वानुमान गलत साबित हुआ है और मंगलवार को प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत थी और शाम 5:30 बजे यह 79 प्रतिशत थी।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में