दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क को ‘अर्थ डे नेटवर्क म्युनिसिपल लीडरशिप’ पुरस्कार

दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क को ‘अर्थ डे नेटवर्क म्युनिसिपल लीडरशिप’ पुरस्कार

दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क को ‘अर्थ डे नेटवर्क म्युनिसिपल लीडरशिप’ पुरस्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 9, 2021 1:57 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली नगर निगम के लेाकप्रिय ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ को शुक्रवार को ‘अर्थ डे नेटवर्क म्युनिसिपल लीडरशिप’ पुरस्कार दिया गया ।

यह पुरस्कार दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अर्थ डे नेटवर्क इंडिया की ओर से प्रदान किया गया ।

इस मौके पर महापौर ने कहा, ‘‘यह पार्क राजधानी का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन गया है। अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने एसडीएमसी के प्रयासों को पहचान दिलायी है और इस सुंदर पार्क के निर्माण के लिये पुरस्कार प्रदान किया है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह पार्क कचरे से समृद्धि की एक अद्भुत अवधारणा है ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में