मृत पुलिस अधिकारी का जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर,डीजीपी ने ट्विटर में मांगी माफ़ी

मृत पुलिस अधिकारी का जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर,डीजीपी ने ट्विटर में मांगी माफ़ी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2019 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

उत्तरप्रदेश। यूपी पुलिस में इन दिनों तबादले का दौर जारी है। इसी दौरान पुलिस विभाग द्वारा एक ऐसी भूल की गई की बाद में डीजीपी को खुद माफ़ी मांगनी पड़ी। दरअसल यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के तौर पर काम करने वाले सत्य नारायण सिंह का एक महीने पहले निधन हो गया था। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा जारी नवीनतम स्थानांतरण सूची में उनका नाम देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने माफी मांगी है और त्रुटि के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शासन ने शुक्रवार को 19 पुलिस उपाधीक्षकों की नई तैनाती के आदेश जारी किए। दिलचस्प बात यह है कि सूची में शामिल पीपीएस अधिकारी सत्य नारायण सिंह की पिछले महीने मृत्यु हो चुकी है। सत्य नारायण अभिसूचना मुख्यालय में तैनात थे। पूर्व में उनका तबादला अयोध्या किया गया था। लेकिन जब उनका स्थानांतरण अयोध्या हुआ था, वे कैंसर से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। पिछले महीने उनका निधन हो गया था।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Name of a Deputy SP in UP Police Satya Narayan Singh who had passed away earlier was seen in the latest transfer list issued by Police. UP DGP OP Singh has apologized and assured action against those found guilty for the error. <a href=”https://t.co/pRyRO1jhgn”>pic.twitter.com/pRyRO1jhgn</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1083921966296453120?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 12, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इस बारे में डीजीपी प्रवक्ता आरके गौतम का कहना है कि सत्यनारायण के निधन की सूचना मुख्यालय को भेजी गई या नहीं, इसकी जानकारी कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह चूक किस स्तर से हुई है। वहीं, देर रात डीजीपी ऑफिस ने शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया। साथ ही डीजीप ओपी सिंह ने इस चूक की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए ट्वीट कर माफी मांगी है।