धनखड़ की जमीनी समस्याओं की समझ देश के लिए फायदेमंद होगी : अमित शाह

धनखड़ की जमीनी समस्याओं की समझ देश के लिए फायदेमंद होगी : अमित शाह

धनखड़ की जमीनी समस्याओं की समझ देश के लिए फायदेमंद होगी : अमित शाह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 17, 2022 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि जमीनी समस्याओं और संविधान की उनकी समझ देश के लिए बेहद फायदेमंद होगी।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे।

शाह ने एक ट्वीट में कहा , “जगदीप धनखड़ जी को राजग का उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुने जाने पर मुंह मीठा कराकर बधाई दी। एक साधारण किसान परिवार में जन्मे धनखड़ जी का जीवन जनकल्याण और समाज के उत्थान को समर्पित रहा। मुझे विश्वास है कि जमीनी समस्याओं की उनकी समझ व संवैधानिक ज्ञान का देश को बड़ा लाभ मिलेगा।”

 ⁠

धनखड़ का देश का अगला उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि निर्वाचक मंडल में राजग को बहुमत हासिल है। गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों के मौजूदा संख्या बल 780 में से अकेले भाजपा के 394 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े 390 से अधिक है।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में