धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कॉल करने वाले ने कही चौकाने वाली बात

Dhirubhai Ambani International School : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 12:32 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 12:32 PM IST

मुंबई : Dhirubhai Ambani International School : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को स्कूल में एक धमका भरा फोन आया जिसमें अनजान व्यक्ति ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई।

यह भी पढ़ें :  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आगाज पर प्रदेश के गृह मंत्री ने दिया बयान, कहा – बदल रहा है मध्यप्रदेश 

Dhirubhai Ambani International School : फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था। इसके बाद फोन करने वाले ने फोन कट कर दिया। फोन कॉल के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस फोन कॉल के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  Global Investors Summit 2023 के शुभारंभ से पहले मंत्री सारंग ने सीएम से की मुलाकात, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में इन चीजों को लेकर हुई चर्चा 

Dhirubhai Ambani International School : स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में अनजान कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने कॉलर का पता लगा लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें