भूत भगाने के नाम पर ढ़ोगी बाबा महिलाओं के साथ करता था ये काम, अब हवालात में कटेगी रातें
Dhogi Baba used to do this work with women in the name of exorcism, now nights will be spent in lock-up
मुंबईः मायानगरी मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में एक ढ़ोगी बाबा का भंड़ाफोड़ हुआ है। ढ़ोगी बाबा भूत भगाने के नाम पर वह महिलाओं की पिटाई करता था। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसका वीडियों वायरल हुआ था। जिसके बाद अधंनिर्मूलन समिति के सदस्यों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, नालासोपारा इलाके के रहने वाले एक बाबा भूत भगाने के नाम पर महिलाओं को अपने पास बुलाता था। जिसके बाद वह महिला के साथ मारपीट करता था। किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिसके बाद अधंनिर्मूलन समिति के सदस्यों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



