पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला डायमंड चैलेंज! जानें किसने बाबा को ललकारा
Diamond businessman's challenge to Dhirendra Shastri 'दो करोड़ के हीरे दूंगा, अगर बागेश्वर सरकार...', डायमंड कारोबारी का चैलेंज
Diamond businessman's challenge to Dhirendra Shastri
Diamond businessman’s challenge to Dhirendra Shastri: सूरत। बिहार के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा गुजरात के तमाम शहरों में होने जा रही है। सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में बाबा का दरबार लगने जा रहा है पहला दरबार उनका सूरत में लगेगा। लेकिन आए दिन पंडित शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सूरत पहुंचने से पहले ही बाबा को एक डायमंड कारोबारी ने खुला चैलेंज दिया है। साथ ही चैलेंज जीतने पर हीरे भेंट करने की बात भी कही।
बाबा को चैलेंज
Diamond businessman’s challenge to Dhirendra Shastri: बता दें सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है। कारोबारी जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, अगर बाबा सबके सामने अपने दरबार में डायमंड पैकेट के अंदर कितने हीरे हैं, बता दें तो वो उन्हें दो करोड़ रुपये के हीरे भेंट कर देगा।
ऐसा करने पर मान लूंगा दिव्य शक्तियां
Diamond businessman’s challenge to Dhirendra Shastri: कारोबारी का कहना है कि अगर बाबा में दिव्य शक्ति है तो वो उनके सामने पांच से सात सौ कैरेट के डायमंड पैकेट में लेकर जाएगा। पैकेट के अंदर कितने डायमंड हैं, अगर बाबा ये बता देंगे तो सभी डायमंड उनके चरणों में अर्पित कर देगा और उनकी दिव्य शक्ति स्वीकार कर लेगा।
ये भी पढ़ें- “मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को Miss करता हूं” जानें कांग्रेस विधायक ने क्यों कही ऐसी बात

Facebook



