प्रधान न्यायाधीश ने दीपांकर दत्ता को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई

प्रधान न्यायाधीश ने दीपांकर दत्ता को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 11:06 AM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 11:06 AM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सोमवार को शपथ दिलाई।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत सलिल कुमार दत्ता के पुत्र और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अमिताव रॉय के रिश्तेदार न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने पूर्वाह्न 10 बजकर 36 मिनट पर न्यायालय के अदालत कक्ष एक में शपथ ग्रहण की।

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता के शपथ ग्रहण करने के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है। प्रधान न्यायाधीश समेत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 34 है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश