रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक 19 से 21 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे

रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक 19 से 21 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे

रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक 19 से 21 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे
Modified Date: March 18, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: March 18, 2025 6:57 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डी एस राणा 19 से 21 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

उनकी इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा खुफिया सहयोग को और मजबूत करना तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है।

यात्रा के तहत लेफ्टिनेंट जनरल राणा ऑस्ट्रेलिया की अभियानगत रूपरेखा और संयुक्त कमान संरचनाओं की जानकारी हासिल करने के लिए मुख्यालय संयुक्त संचालन कमान (एचक्यू जेओसी) का भी दौरा करेंगे।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीजी डीआईए 19-21 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं।’’

यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहन खुफिया और सुरक्षा सहयोग को रेखांकित करती है, जो क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को बढ़ाएगी।

भाषा वैभव सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में