पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करना दिव्या स्पंदना को पड़ा महंगा, हुई ट्रोल

पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करना दिव्या स्पंदना को पड़ा महंगा, हुई ट्रोल

पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करना दिव्या स्पंदना को पड़ा महंगा,  हुई ट्रोल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: July 8, 2018 11:25 am IST

नई दिल्ली। अपनी एक गलती के लिए कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना को ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरसअल,  दिव्या  ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली का एक पुराना वीडियो शेयर किया,  जिसको लेकर  दिव्या का दावा था कि ये राजस्थान के जयपुर स्थित अमरूदों का बाग में  शनिवार को हुई प्रधानमंत्री की रैली का है।  बता दें कि वीडियो में  भीड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ नारेबाजी कर रही  है। और नारे लग रह हैं कि  मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं, वसुंधरा राजे मुर्दाबाद, वसुंधरा राजे गौ बैक। ये वीडियो 2 मिनट 20 सेकेंड का है।  



दिव्या ने ट्वीट में लिखा था कि मैंने फेसबुक पर यह वीडियो डालना चाहा, मगर पता नहीं क्यों यह वहां जारी नहीं हुआ। क्या आप लोग ट्राई करेंगे और मुझे बताएंगे? यह जयपुर में नरेंद्र मोदी की आज की रैली का वीडियो है।  दिव्या के इस वीडियो पर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। दरसअल, वीडियो को देखने के बाद पाया गया कि ये वीडियो प्रधानमंत्री मोदी की रैली का नहीं है, बल्कि ये पुराना वीडियो है। जिसके बाद लोग दिव्या को कहने लगे कि  चुपचाप माफी मांगिए और वीडियो हटाइए, वरना इतने फेक वीडियो फेंकेंगे कि पूरा कांग्रेस आईटी सेल तथ्य जांचने में तबाह हो जाएगा।

एक अन्य यूजर बोला,  कांग्रेसी गलतियां कभी नहीं दुरुस्त करते। वे कहते हैं न कि कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है।

ट्रोलर्स के रिएक्शन बढ़ता देख दिव्या ने अपने गलती को सुधारते हुए लिखा कि पुराना वीडियो पोस्ट करने को लेकर माफी चाहूंगी!! और अगले ट्विट में लिखा कि  यह वीडियो शनिवार का नहीं बल्कि, मार्च का था। हे भगवान राजस्थान बीजेपी को लोग इतने लंबे समय से कोस रहे हैं??

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में