द्रमुक, अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों और कमल हासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

द्रमुक, अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों और कमल हासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

द्रमुक, अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों और कमल हासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
Modified Date: June 6, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: June 6, 2025 9:49 pm IST

चेन्नई, छह जून (भाषा) सत्तारूढ़ द्रमुक के तीन उम्मीदवारों, मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक के दो और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने 19 जून को तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के वास्ते शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में हासन ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और यहां सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त सचिव (विधानसभा) बी सुब्रमण्यम को सौंपे।

अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में विपक्ष के मुख्य उम्मीदवार आई एस इनबादुरई (अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सचिव) और एम धनपाल (पूर्व विधायक) ने निर्वाचन अधिकारी को अपने दस्तावेज सौंपे।

 ⁠

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, आईयूएमएल नेता केएएम मुहम्मद अबूबकर और भाकपा विधायक टी रामचंद्रन अभिनेता के साथ थे।

द्रमुक के सलेम के नेता एसआर शिवलिंगम, वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन तथा कवयित्री-लेखिका एवं पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविनगर सलमा ने सुब्रमण्यम को अपने नामांकन पत्र सौंपे। विल्सन उच्च सदन में द्रमुक के वर्तमान सदस्य हैं और पार्टी द्वारा पुनः नामित किए गए हैं।

द्रमुक की सहयोगी हासन की पार्टी एमएनएम को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच बनी सहमति के अनुसार राज्यसभा की एक सीट आवंटित की गई है। हासन ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में द्रमुक गठबंधन के लिए प्रचार किया था।

कांग्रेस, वीसीके, वामपंथी दल और एमएमके सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों में शामिल हैं।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में